@शब्द दूत ब्यूरो (13 अगस्त, 2021)
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 15 अगस्त को भी राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
16 अगस्त को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। 17 अगस्त को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 17 के बाद भी बारिश की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं दिख रहा है।