Breaking News

बेस अस्पताल के कर्मचारियों को वेतन न मिलने को गंभीरता से लिया

बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण    

चिकित्सकों के रिक्त पद जल्द भरे जायेंगे

हल्द्वानी । मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट द्वारा बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। श्री बिष्ट ने अस्पताल में जैनरिक औषधि केन्द्र, स्टोररूम, थैलीसीसिया वार्ड,डाइग्नोसिस सेन्टर, सीटी स्कैन विभाग,आईसीयू आदि विभागोें का बारीकी  से निरीक्षण किया। एनएचएम के कर्मचारियों ने वेतन नही मिलने शिकायत पर श्री बिष्ट ने दूरभाष पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर तत्काल वेतन आहरित करने के निर्देश दिये। अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर उन्होने सीएमएस से कहा कि वह उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर बजट आने से पूर्व यूजर्स चार्जेज से सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिये।
श्री विष्ट ने बताया कि बेस चिकित्सालय में फिजीशियन एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर के नियुक्ति की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही है सरकार जल्द ही फिजीशियन एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति करेगी, अस्पताल मे एन्टीरैबीज टीके ना होने पर उन्होने जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर एन्टीरैबीज टीके उपलब्ध कराने को कहा। सीएमएस डा0 हरीश लाल ने श्री बिष्ट को अवगत कराया कि मौसम जनित बीमारियों के टीके पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है।
निरीक्षण दौरान डा0 अनिल साह,डा0 मिथिलेश,डा0 पंचपाल के अलावा राज्य सहकारी परिषद के निर्देश हरीश आर्य भी मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :कल तक भाजपा को कोसने वाले की कुछ तो मजबूरी रही होगी, संदीप सहगल ने मुक्ता सिंह के भाजपा में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 जनवरी 2025) काशीपुर । कुछ तो मजबूरी रही …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-