रामनगर कामधेनु गोबिन्द गौ धाम गौशाला पुछड़ी में फर्श निर्माण कार्य का शिलान्यास रामनगर विधायक दीवान सिह बिष्ट ने किया।इस फर्श के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपया प्रदान करते हुए कहा कि गौशाला किसी भी शहर व ग्राम के लिए प्रेरणास्रोत है। रामनगर की गौशाला जिसमे 140 गाय है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है। यह उत्साह का बिषय तो है। साथ भी यह प्रमाणित है कि समिति अच्छा कार्य कर रही है स्थानीय लोगो के सहयोग से ही इतनी बड़ी गौशाला में नित्य गायों को भरपेट चारा मिलता है। इसमें सभी क्षेत्र वासियो को सहयोग करना चाहिये। समिति के अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने रामनगर विधायक का आभार जताते हुवे कहा कि यदि आपका व क्षेत्र की जनता का ऐसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो रामनगर की गौ शाला उत्तराखण्ड की सर्व श्रेष्ठ गोशाला का दर्जा हासिल कर लेगी। इस गौशाला में 250 गायों की सख्या होने के बाद हम इस गौशाला में पंच गव्य पर रिसर्च करने की योजना बना रहे हैं। जिससे क्षेत्र व प्रदेश को इसका लाभ मिलेगा। समिति के ब्यस्थापक बिमल कुमार अग्रवाल ने कहा इस गोशाला में एक ऐसी बद्री नस्ल की गाय है जिसे गो तस्करों ने घायल कर दिया थाह वह आज गौ शाला की शोभा बढ़ा रही है गौ एक बहुत बड़ा धन है बस इसकी उपयोगिता को समझने की आवश्यकता है कार्यक्रम का समापन अनिल अग्रवाल खुलासा ने किया। कार्यक्रम में नरेन्द्र शर्मा,सगीता,अनिल खुलाशा, अशोक गुप्ता, मदन माहेष्वरी, नन्द लाल, मनमोहन मोनी, मृदुल अग्रवाल , रामभरोसे लाल गुप्ता, डॉ तनवीर, बलविंदर,देश राज आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
झटका:चंडोक ने अपने पद से इस्तीफा दिया, पढ़ें पूरी खबर
🔊 Listen to this ये अपने आप में एमेजॉन बेब सर्विसेज के लिए बड़ी घटना …