@शब्द दूत ब्यूरो (11 अगस्त, 2021)
हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन के चलते कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसा प्रदेश के किन्नौर जिले के रेकांग पियो-शिमला हाइवे के निकट दोपहर करीब 12.45 बजे भूस्खलन हुआ। माना जा रहा है कि एक ट्रक, एक सरकारी बस और अन्य वाहन मलबे में दबे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमला जा रही बस में 40 लोग सवार थे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं।