Breaking News

48 घंटे पहले लापता काशीपुर के युवक का शव यूपी सीमा पर मिला

काशीपुर। लगभग 48 घंटे पूर्व बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में काशीपुर से लापता एक युवक की लाश उत्तर प्रदेश की सीमा में भगतपुर थाना क्षेत्र के पतियानगला रोशनपुर बहेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक के करीब लावारिस पड़ी पाई गई। मृतक की शिनाख्त आनंद कश्यप 38 वर्ष पुत्र आंगन लाल निवासी मोहल्ला पक्काकोट के रूप में हुई। परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही इसका पता चला वह शव लेने मौके की ओर रवाना हो गए। दुखद घटना की खबर सुनकर मृतक परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक मुहल्ला पक्ककोट निवासी आनंद कश्यप 38 वर्ष पुत्र आंगन लाल स्थानीय एक फैक्ट्री में काम किया करता है। पता चला है कि बीते 24 जून को वह अपने भतीजे कार्तिक के साथ जसपुर अड्डे के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार की खैर खबर लेने के लिए घर से निकला। बताया गया कि वापसी में महेशपुरा पुलिया के समीप उसने भतीजे का साथ छोड़ दिया। इसके बाद से उसका कहीं कोई पता नहीं चला। देर रात तक जब आनंद घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो उठे। तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद गायब युवक की पत्नी बबीता कश्यप ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को देख कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया। पुलिस गायब युवक का पता लगाने में जुटी थी कि इसी बीच गत मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर भगतपुर पुलिस द्वारा ट्रेन एक्सीडेंट में मृत हुए समेत फ़ोटो पोस्ट पर जैसे ही गायब युवक के परिजनों की निगाह पड़ी उनके चेहरे सफेद पड़ गए। मृतक की पहचान होने के बाद घर में कोहराम मच गया। भगतपुर थाने में तैनात एसआई अनिल कुमार ने इस बारे में फोन पर बताया कि गत मंगलवार की सुबह 9:32 पर उन्हें रेल कर्मियों द्वारा हादसे की सूचना दी गई।ए सआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से गिरकर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई। उसका पोस्टमार्टम कराया गया है ।उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से टिकट आदि कुछ भी नहीं मिला। मृतक के एक पुत्री तथा एक पुत्र है। अकस्मात घटी घटना को लेकर उसके परिजनों में शोक की लहर है। मृतक परिजनों को हैरानी इस बात की है कि काशीपुर के महेशपुरा पुलिया से गायब युवक यूपी की सीमा में कैसे पहुंच गया उन्होंने पुलिस के समक्ष महेश पुरा पुलिया के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की बात कही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-