@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (9 अगस्त 2021)
दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के स्वदेश पहुंचने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनका स्वागत करेंगे और इसी कार्यक्रम के चलते श्री केजरीवाल का उनका आज उत्तराखंड का कार्यक्रम स्थगित हो गया है ।
पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने देश का सम्मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा का स्वागत को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। बता दें कि कि केजरीवाल राजनीतिक कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड आ रहे थे। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अन्य राजनीतिक दल जहाँ अपने राजनीतिक हितों को वरीयता देते हैं। केजरीवाल का उत्तराखंड का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।