Breaking News

उत्तराखंड में चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होगा :मुख्यमंत्री

@शब्द दूत ब्यूरो( 7 अगस्त 2021)

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार माह में राज्य में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यहाँ संत निरंकारी भवन में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के दूरस्थ आर तक कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की संत निरंकारी भवन में आज 01 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। आज प्रदेश में डेढ़ लाख कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 750 कैम्प लगाए गए हैं। वैक्सीनेशन कैम्प के शुभारंभ पर  स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

अल्मोड़ा बस हादसा :सीएम धामी के निर्देश पर पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित, मजिस्ट्रेट जांच करेंगे कुमाऊं आयुक्त

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 नवंबर 2004) देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-