Breaking News

विकास प्राधिकरण के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न:उक्रांद

प्राधिकरण अधिकारियों का घेराव होगा
 
कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी।   उक्रांद जिला प्रवक्ता कार्तिक उपाध्याय ने कहा हैं कि कुछ अधिकारी खुद के भेजे नोटिस का पालन भी नही कर रहें और बेवजह अब विकास प्राधिकरण के नाम पर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा हैं जिससे गाँव में स्वरोजगार के लिए दुकान लगाना भी मुश्किल होने लगा हैं।अधिकारी  रामपुर रोड पर भवन व दुकान निर्माण के लिए नोटिस भिजवा रहें हैं परंतु उसपर जो दिनाँक डाली गई हैं उससे पहले ही उसे सील कर दिया जा रहा हैं। उक्रांद प्रवक्ता ने आरोप लगाया लगाया है कि  नियमों की आड़ में अधिकारियों  ने लूट मचा रखी हैं ग्रामीण बमुश्किल पाई पाई जोड़ रोज़गार खोलने पर विचार करता हैं पर इन हालातों में ग्रामीणों का स्वरोजगार एक सपना बन जायेगा।शहर में इन्हीं नियमों  को ताक पर रखकर अंडरग्राउंड बिल्डिंगों के कार्य जोरों से होते हैं क्योंकि उन्हीं  अधिकारियों की मिलीभगत व देखरेख से यह कार्य सम्भव हैं।अब ग्रामीणों को लूटने का प्रयास विकास प्राधिकरण के नाम पर अधिकारियों द्वारा शुरू होने लगा हैं।उक्रांद यह कतई मंजूर नहीं करेगा की अधिकारी अपने पद व् विकास प्राधिकरण के नाम पर ग्रामीणों को परेशान करें और यदि यही हाल रहा तो विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के घेराव के लिए जल्द योजना ग्रामीणों के साथ बनायीं जायेगी।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहुंचीं दशज्यूला, चुनाव प्रचार अभियान किया तेज, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 नवंबर 2024) रुदप्रयाग। केदारनाथ उप चुनाव की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-