Breaking News

काशीपुर :युवा प्रोफेसर की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत

@शब्द दूत ब्यूरो (7 अगस्त 2021)

काशीपुर । सरिये से भरे ट्रक से कुचलकर युवा प्रोफेसर की आज सुबह दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

सहारनपुर जिले के छुटमुलपुर कस्बे के निवासी 32 वर्षीय अमन मित्तल यहाँ जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट में एसोशियेट प्रोफेसर थे। काशीपुर में वह मानपुर रोड स्थित विश्वनाथ कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। प्रतिदिन की तरह आज सुबह वह बाइक से इंस्टीट्यूट जा रहे थे कि कुंडा थाना क्षेत्र में सरिये से भरे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें पीछे से कुचल दिया। अमन मित्तल की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर कुंडा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है। यहाँ मृतक अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहता था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सहारनपुर से उसके परिजन पहुंच रहे हैं। 

 

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-