@शब्द दूत ब्यूरो (6 अगस्त, 2021)
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए नौ अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली की गर्जना की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने सात को भी पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार, आकाशीय बिजली गिरने मध्यम बारिश की संभावना है।
आठ अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है। नौ को भी इन्हीं जिलों में भारी बारिश के साथ तीव्र बौछार होने के चलते येलो अलर्ट रहेगा।