@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (6 अगस्त, 2021)
गोवा के पूर्व मंत्री महादेव नाइक आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। नाइक गोवा के शिरोडा से 2007 से 2017 के बीच दो बार विधायक रहे हैं। वह 2012 से 2017 के दौरान मनोहर पर्रिकर की अगुवाई वाली गोवा सरकार में समाज कल्याण मंत्री भी रहे हैं।
महादेव नाइक गोवा के नामी नेता होने के अलावा भंडारी समाज के प्रमुख प्रतिनिधि हैं। इन्हीं के कार्यकाल में ओबीसी रिजर्वेशन बढ़ाया गया था। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद नाइक ने गोवा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर महादेव नाइक ने कहा, “जिस तरह दिल्ली में काम हो रहा है, उसी तरह गोवा में भी काम होगा। कोरोना काल में आम आदमी पार्टी के संगठन ने बहुत बढ़िया काम किया, उससे बहुत लोग प्रभावित हुए, उनमें से मैं भी एक हूं। आज गोवा में कांग्रेस युक्त भाजपा हो गई है। कोई काम नहीं हो रहा है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।