@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (6 अगस्त 2021)
टोक्यो में चल रहे 2020 ओलंपिक खेलों में भारत अब तक पांच पदक जीत चुका है। जबकि छठे पदक की ओर कदम बढ़ा रहा है। भारतीय महिला हाकी टीम का ब्रिटेन की महिला हाकी टीम से मुकाबला चल रहा है।
अब तक टोक्यो ओलंपिक में में भारत को मिले पांच पदकों में से दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम बैडमिंटन में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु, लवलीना, भारतीय हॉकी पुरुष टीम और रवि कुमार दहिया को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
बता दें कि इससे पहले भारत ने सबसे ज्यादा पदक 2012 लंदन ओलंपिक में जीते थे। तब भारत की झोली में दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल आए थे। 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गगन नारंग, साइना नेहवाल को बैडमिंटन, मैरीकॉम को मुक्केबाजी और योगेश्वर दत्त को कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। जबकि कुश्ती में सुशील कुमार और विजय कुमार को 25 रेपिड फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल मिले थे।