@शब्द दूत ब्यूरो (4 अगस्त 2021)
काशीपुर । क्लीन एंड ग्रीन संस्था आगामी 27 अगस्त को अपना स्थापना दिवस मनायेगी। इस अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट मुख्य अतिथि होंगी। जबकि मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
क्लीन एंड ग्रीन के प्रचार सचिव मनीष सपरा ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी ने स्थापना दिवस संस्था द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर मनाया जायेगा। कार्यक्रम के लिए आज संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, सचिव सत्यप्रकाश भटनागर व संयोजक अपूर्व मेहरोत्रा ने संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती आकांक्षा वर्मा से भेंट कर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने शामिल होने का न्यौता दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती आकांक्षा वर्मा ने क्लीन एंड ग्रीन की मुहिम की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी।
क्लीन&ग्रीन के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि स्थापना दिवस पर कार्यक्रम मोटेश्वर मंदिर पर होगा और महादेव नहर के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम अपूर्व महरोत्रा के पिता जी स्वर्गीय सुभाष महरोत्रा को समर्पित है