@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (4 अगस्त, 2021)
कुश्ती स्पर्धा के पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर भारतीय पहलवान कुश्ती के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में जीत के साथ ही रवि दहिया के नाम पदक पक्का हो गया है।
हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव के किसान के पुत्र तथा शांत और शर्मीले मिजाज के रवि इस गांव के तीसरे ओलंपियन हैं। ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके महावीर सिंह (मास्को ओलंपिक 1980 और लास एंजिल्स ओलंपिक 1984) तथा अमित दहिया (लंदन ओलंपिक 2012) भी इसी गांव के रहने वाले हैं।