Breaking News

बड़ी खबर :जागेश्वर धाम प्रकरण में नया मोड़, पुजारी ने कहा सांसद ने नहीं की गाली गलौज, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (3 अगस्त 2021)

जागेश्वर । पिछले तीन चार दिनों से उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में भाजपा सांसद की अभद्रता व गाली-गलौज के मामले में नया मोड़ आ गया है। सासंद के साथ पूजा संपन्न कराने वाले पुजारी ने गाली गलौज की घटना से इंकार कर दिया है। बता दें कि पुजारी का भी आपदा एक्ट में चालान हुआ है। 

सासंद धर्मेंद्र कश्यप के साथ पूजा संपन्न कराने वाले पंडित आचार्य गिरीश भट्ट ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इस बात से इंकार किया कि सासंद धर्मेंद्र कश्यप ने वहां किसी भी सेवादार और पुजारी के साथ कोई गाली गलौज की थी ।

पुजारी गिरीश भट्ट की फेसबुक पोस्ट 

आंवला लोकसभा भाजपा सांसद श्री धर्मेंद्र कश्यप पिछले 10 वर्षों से जागेश्वर दरबार दर्शन को आ रहे हैं और हमेशा सांसद महोदय के द्वारा सभी पुजारी और ब्राह्मण का सम्मान किया गया और उस दिन किसी भी मंदिर के पुजारी और सेवादार को सांसद महोदय द्वारा कोई भी गाली गलौज नहीं दी गई है जो भी घटना घटित हुई है वह प्रबंधक महोदय श्री भगवान भट्ट और उनके बीच हुई है कुछ राजनीति संगठन अपने निजी स्वार्थ के कारण मंदिर की आड़ में राजनीति कर रहे हैं वह अति निंदनीय हैl

आचार्य गिरीश भट्ट की इस फेसबुक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से कई लोगों की उनके समर्थन में टिप्पणियाँ आ रही हैं। 

 

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-