यह भी एक बिडम्बना है कि अपनी ही सरकार की नीतियों से परेशान भाजपा नेताओं को ज्ञापन देना पड़ रहा है। रामनगर में आज भाजपा सरकार को विधायक और उपजिलाधिकारी के माध्यम से क्षेत्र के कुछ ग्रामों को ईको सेंसिटिव जोन में शामिल किए जाने से हो रही परेशानियों से आजिज होकर अपनी गुहार लगानी पड़ी।
ज्ञापन में कहा गया है कि कार्बेट सीमा से सटे कुछ ग्रामों को ईको सेंसिटिव जोन में शामिल करने से वहां के निवासियों की परेशानियां बढ़ गई है। ग्रामीण इस बात से परेशान हैं कि उनके भूमि के दाखिल खारिज तथा 143 कराने में रोक लग गयी है। इस वजह से मकानों के नक्शे पास नहीं हो पा रहे।
भाजपा जिला मंत्री इंदर रावत के नेतृत्व में तमाम ग्रामीण आज विधायक तथा उपजिलाधिकारी से मिले और ईको सेंसिटिव जोन को रद्द करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों मे इंदर रावत,भूपेंद्र खाती,प्रेम हाल्सी,विरेन्द्र रावत ,चन्दन सिंह बिष्टआदि उपस्थित थे।