Breaking News

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

@शब्द दूत ब्यूरो (2 अगस्त, 2021)

उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

आज यानी 2 अगस्त को कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों व चमोली रुद्रप्रयाग और पौड़ी जनपद में तेज बारिश के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों व चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

इसी प्रकार 4 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं 5 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ बारिश बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह 6 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग लिंक सड़कों में अवरुद्ध हो सकता है।वही नदी-नालों में अति प्रवाह और मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

 

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-