Breaking News

कांवड़ यात्रा के बाद अब मुहर्रम के जुलूस और ताजिया निकालने पर लगी रोक

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (2 अगस्त, 2021)

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के बाद अब मुहर्रम के जुलूस और ताजिया निकालने पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी को आदेश जारी कर दिए हैं।

डीजीपी के मुताबिक, मुहर्रम के दौरान नागरिकों को आतंकवादी नुकसान पहुंचा सकते है और असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था खराब कर सकते हैं। इसलिए पुलिस को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। मुहर्रम महीना दस अगस्त से शुरू हो रहा है।

बता दें कि मुहर्रम के जुलूस से पहले यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। योगी सरकार ने 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कांवड़ यात्रा रद्द कर दी थी। राज्‍य सरकार की अपील के बाद कांवड़ संघों ने यात्रा रद्द करने का फैसला किया था। कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होनी थी।

यूपी के अलावा, बाकि राज्यों ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। पहले यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने की बात कही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद यह रद्द करने का फैसला लिया गया।

 

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-