Breaking News

काशीपुर :जागेश्वर धाम में गाली गलौज करने वाले भाजपा सांसद सार्वजनिक माफी मांगें, आप नेता दीपक बाली ने की कड़ी निंदा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (1अगस्त 2021)

काशीपुर । जागेश्वर धाम में भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के अमर्यादित व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कड़ी निंदा की है।

एक बयान में दीपक बाली ने कहा कि अपने आप को संस्कारी व सनातन धर्म की रक्षा करने वाली पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के सासंद के इस कृत्य से देवभूमि का अपमान हुआ है। उन्होंने भाजपा के नेताओं से सवाल पूछे हैं कि इस मामले में उनका क्या रूख है। भगवान शिव के देवभूमि के मंदिर में पुजारियों के साथ इस तरह का व्यवहार गाली गलौज से भाजपा का चेहरा सामने आ रहा है।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा सांसद के माफी मांगने की बात कही जा रही है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंदिर के भीतर गाली गलौज की है तो ठीक उसी तरह सार्वजनिक रूप से मंदिर में देवभूमि की पूरी जनता से अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगे। 

 

Check Also

नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-