Breaking News

गजब :11 साल की बेटी ने पिता से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (31 जुलाई, 2021)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 11 साल की बच्ची ने अपने ही माता-पिता के व्हाट्सएप नंबर को वेब के माध्यम से लैपटॉप पर इस्तेमाल किया और अपने पिता से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांग ली। पीड़ित पिता ने जब पुलिस को जानकारी दी तो मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

बच्ची के पिता इंजीनियर है और बच्ची सातवीं कक्षा में पढ़ती है। मामला शालीमार गार्डन इलाके का है। बताया जा रहा है कि बच्ची ने लैपटॉप पर इंटरनेट मैसेजिंग का इस्तेमाल किया और उससे अपने पिता के नंबर पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। ये भी मांग की गई कि रंगदारी न देने पर उनके बेटे और बेटी की हत्या कर दी जाएगी। यह धमकी मिलते ही पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि धमकी देने में खुद पीड़ित का लैपटॉप इस्तेमाल किया गया है।

जब बच्ची से पूरी बात पूछी तो बच्ची ने बताया कि माता पिता की डांट से परेशान होकर बच्ची ने यह काम किया था. बच्ची को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से भी घर में मना किया गया था। मोबाइल के इस्तेमाल की मनाही के बाद गुस्से में बच्ची ने इस तरह की हरकत कर दी। मामले में पुलिस ने बच्ची के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। बच्ची के माता-पिता को कहा गया है कि वह बच्ची की काउंसलिंग करें।

 

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-