Breaking News

काशीपुर: आर सी त्रिपाठी बने महानगर महासचिव

शब्द दूत ब्यूरो( 31 जुलाई 2021)

काशीपुर । आर सी त्रिपाठी को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा का काशीपुर महानगर का महासचिव मनोनीत किया गया है।

बीते रोज जिला उधम सिंह नगर की कोर कमेटी की बैठक शगुन गार्डन काशीपुर में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री पंडित उमेश जोशी एडवोकेट ने की। जिसमें जिला कोर कमेटी सदस्य एवं महानगर काशीपुर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट  की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष पंडित उमेश जोशी एडवोकेट  ने पंडित आर सी त्रिपाठी को महानगर काशीपुर इकाई का महासचिव मनोनीत किया।

इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री पंडित उमेश जोशी  ने जिला उधम सिंह नगर के जिला सलाहकार पंडित सुरेश चंद्र जोशी, महानगर काशीपुर के अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप जोशी एवं पंडित मनोज डोबरियाल एडमिन एवं मीडिया प्रभारी को भी मनोनयन पत्र प्रदान किया।

महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा ने सूचित किया कि काशीपुर कार्यकारिणी की आगामी बैठक 8 अगस्त 2021 को मधुर विद्या मंदिर में होगी।  बैठक में काशीपुर इकाई के सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किया जाएगा और आगामी योजनाओं की चर्चा की जाएगी। 

 

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-