@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (31 जुलाई, 2021)
उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए यह खबर राहत भरी है। एयर इंडिया ने अगस्त माह की शुरुआत से अमेरिका के लिए अपनी फ्लाइट्स की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने का ऐलान किया है। कई स्टूडेंट्स की ओर से सोशल मीडिया पर, उनकी फ्लाइट को बिना किसी पूर्व जानकारी के एयर इंडिया की ओर से रीशेड्यूल किए जाने की ओर ध्यान दिलाए जाने के बाद यह कदम सामने आया है।
इस मुद्दे पर एयर इंडिया ने कहा, ‘कोरोना के केसों में आए हाल के उछाल और अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या को सीमित करने के ऐलान के मद्देनजर हमें अपनी अमेरिका की कुछ फ्लाइट, जिसमें मुंबई और नेवार्क के बीच की फ्लाइट शामिल हैं, को कैंसल करना पड़ा था। यात्रियों को इस कैंसलेशन के बारे में पहले ही बता दिया गया था और यह स्थितियां हमारे नियंत्रण के बाहर थीं।’
अमेरिका के लिए फ्लाइट्स की फ्रिक्वेंसी (आवृत्ति) बढ़ाने के योजना के बारे में एयर इंडिया की ओर से कहा गया है, ‘राष्ट्रपति की घोषणा से पहले हम अमेरिका के लिए लगभग 40 उड़ानें संचालित करते थे। हम जुलाई 2021 से अमेरिका के लिए 11 फ्लाइट्स प्रति सप्ताह ऑपरेट कर पाए थे जिसकी फ्रिक्वेंसी 7 अगस्त 2021 से बढ़ाकर 22 की जा रही है। हमारी कोशिश है कि अगस्त से अमेरिका जाने वाले फ्लाइट्स में अधिक से अधिक समायोजित किया जाए।’