Breaking News

बड़ी खबर :खत्म हुआ इंतजार, आज दोपहर दो बजे घोषित होंगे 12वीं के रिजल्ट

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (30 जुलाई, 2021)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने घोषणा करते हुए कहा कि आज दो बजे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। बता दें कि छात्र लंबे समय से सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे।

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम को कई प्लेटफार्मों पर होस्ट करेगा ताकि छात्र अपने परिणाम आसानी से देख सकें। एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को संभालना मुश्किल है। आमतौर पर, हर साल लगभग 15 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।

इस साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे वैकल्पिक तरीके से तैयार किए गए हैं,  चूंकि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए बोर्ड ने परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई जा रही है।

एक प्राइवेट उम्मीदवार को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिसने सेकंडरी/ सीनियर सेकंडरी पास किया है। सीबीएसई ने कहा है कि नियमित स्कूल के उम्मीदवार अपने स्कूल से ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे।

 

Check Also

बड़ी खबर :सीएम धामी ने मरचुला में हुई बस दुर्घटना की जानकारी ली और राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, अब तक 15 शव निकाले गए

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 नवंबर 2024) देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-