
नितेश जोशी रामनगर से
एक सप्ताह पूर्व 15 जून को रामनगर में नहर में मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। उसकी हत्या उसी के जीजा ने की थी। यही नहीं इस हत्या के खुलासे के साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मृतका का जीजा देह व्यापार में लिप्त था।
बता दें कि 15 जून को पुलिस को रामनगर में नहर में एक महिला का शव मिला था। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने समाचार पत्रों तथा अन्य माध्यमों से प्रयास किये थे। मृतका के पति दिल्ली के भजनपुरा निवासी अंकित शर्मा ने शव की शिनाख्त करते हुए उसे अपनी पत्नी जन्नत निखत अंसारी का बताया। अंकित ने अपनी पत्नी की हत्या का शक रामनगर निवासी उसके जीजा सोनू पर किया था। पुलिस ने इसी पर जांच शुरू कर दी।
अंततः पुलिस को सफलता मिली और आरोपी जीजा सोनू सैनी निवासी चोरपानी तथा गुड्डू उर्फ राहुल सैनी निवासी रफतपुरा अमरोहा को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में सोनू ने कबूल किया कि उसने अपने पीरूमदारा स्थित किराये के मकान में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या की। हत्या के वक्त उसके मकान में काम करने वाली रेखा तथा उसका साला गुड्डू भी मौजूद थे जिन्हें उसने हत्या करने से पूर्व एक कमरे में बंद कर दिया था। हत्या के बाद अपने साले गुड्डू की सहायता से वैगन-आर गाड़ी में शव को ले जाकर पीरूमदारा के पास नहर में डाल आये। बाद में फिर पेट्रोल लेकर शव के पास पहुंचे और चेहरा झुलसा दिया ताकि पहचान न हो सके। अभियुक्त ने बताया कि उसे यह शक था कि निखत उसकी हत्या कराना चाहती है। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोनू सोनू सैनी ओर गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal