Breaking News

ब्रेकिंग: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (28 जुलाई, 2021)

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा है। बादल फटने से गुफा के आसपास नुक़सान की आशंका है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बादल फटने के समय गुफ़ा में कोई यात्री नहीं था। हालांकि बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस के कैंप को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

एसडीआरएफ की दो टीमें पहले से वहां हैं। एक और टीम गांदरबल से रेस्क्यू और राहत बचाव के लिए भेजी गई है। अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश और पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के चलते गुंड और कंगन में लोगों को सिंध नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Check Also

काशीपुर:पुराने गौरव की ओर बढ़ता नगर, स्थानीय कांग्रेस की खींचतान से राष्ट्रीय पहचान खोई,अब डबल इंजन? कर रहा कमाल

🔊 Listen to this @विनोद भगत काशीपुर कभी राष्ट्रीय राजनीति का एक प्रमुख केंद्र हुआ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-