Breaking News

सरकार ने आईएएस-आईपीएस से पूछा-कितने अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (28 जुलाई, 2021)

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने नया आदेश जारी कर सभी आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारियों से पूछा है कि उनमें से कितनों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। यह पत्र सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि पटना हाईकोर्ट के एक आदेश के संबंध में ये जानकारी मांगी गई है।

कौशल किशोर बनाम बिहार राज्य व अन्य के मामले में 13 जुलाई 2021 को अंतरिम आदेश के तहत यह सूचना तलब की गई है। लिहाजा सभी आईएएस, आईपीएस और श्रेणी 1 व 2 के सभी अधिकारियों में से कितनों के बच्चे राज्यों द्वारा संचालित प्राथमिक या अन्य विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, इसकी जानकारी देने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि चार अगस्त को इस आदेश के अनुपालन के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा की जाएगी।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-