Breaking News

ब्रेकिंग :उत्तराखंड के हड़ताली विद्युत कर्मचारियों पर सरकार हुई सख्त, एस्मा लगाया, छह महीने तक हड़ताल पर पाबंदी

काशीपुर में हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मचारी

@शब्द दूत ब्यूरो (27 जुलाई 2021)

देहरादून । राज्य के हड़ताली विद्युत कर्मचारियों पर सरकार ने सख्ती बरतते हुये उन पर एस्मा लगा दिया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर छह महीने का हड़ताल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि राज्य के विद्युत कर्मचारियों के संगठन के साढ़े तीन हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

कर्मचारियों के संगठन के नेताओं और सरकार के बीच लगातार दो दिन की वार्ता का कोई हल नहीं निकलने से बिजली कर्मचारी आधी रात से हड़ताल पर चले गये हैं। इससे पूरे प्रदेश में बिजली गुल होने से आम जनता परैशान है।  कर्मचारी नहीं माने तो सरकार  अपर सचिव भूपेश चंद्र तिवारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अपनी चार 4 सूत्रीय मांगों को लेकर यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल के 10 संगठनों के करीब 3500 बिजली कर्मचारी आंदोलन रत हैं। 

उधर उत्तरांचल पावर कार्पोरेशन के एम डी दीपक रावत व मोर्चा के संयोजक अंसार उल हक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। कर्मचारी नारेबाजी करते हुए गुस्से में बाहर निकल गए। उन्होंने इस बात पर सख्त आपत्ति जताई है कि एमडी ने उनके साथ बदतमीजी की।

Check Also

काशीपुर :समर स्टडी हॉल में अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और भाषा कौशल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2025) काशीपुर। समर स्टडी विद्यालय में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-