Breaking News

आदमखोर गुलदार को शिकारियों ने किया ढेर, क्षेत्र के लोगों ने ली चैन की सांस

@शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई, 2021)

अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के सिल्ला ब्राह्मण गांव में डेढ़ साल की बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार अंततः शिकारियों की टीम द्वारा ढेर कर दिया गया। वन विभाग की टीम ने आधी रात को उसे गोली मारी थी, जबकि सुबह करीब चार बजे गुलदार की मौत हो गई। गुलदार ने घायल होने के बाद शिकारियों पर हमला कर एक शिकारी को घायल भी कर दिया।

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के सिल्ला ब्राह्मण गांव में एक बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार पास के ही गांव की एक महिला पर भी हमला कर चुका था। इसके बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत थी। गुलदार को तुरंत आदमखोर घोषित कर मार देने के आदेश जारी हुए और मौके पर शिकारी जॉय हुकील, अजहर खान और जहीर बख्सी को भेजा गया। शिकारियों की टीम ने मध्य रात्रि को आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को आखिर मार दिया। वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गुलदार के मारे जाने से फिलहाल स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-