Breaking News

काशीपुर :हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में कांग्रेस की सत्ता में वापसी सुनिश्चित

@शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई 2021)

काशीपुर। उत्तराखंड में हरीश रावत कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। आगामी विधानसभा सभा चुनाव में उत्तराखंड की सत्ता में कांग्रेस की वापसी के लिए हरीश रावत से बेहतर चेहरा नहीं हो सकता। युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा नैनीताल क्षेत्र के महासचिव शिवम शर्मा ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश में सभी कांग्रेसजन हरीश रावत के नेतृत्व में एकजुट हैं।

शिवम शर्मा ने पार्टी हाईकमान द्वारा हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी है। शिवम शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग में हरीश रावत की मजबूत पकड़ के चलते पार्टी हाईकमान का यह निर्णय ऐतिहासिक है।

शिवम शर्मा ने कहा कि हरीश रावत के कुशल सांगठनिक क्षमता जग जाहिर है। उनके चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनने से राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। शिवम शर्म ने कहा कि अब उत्तराखंड में कांग्रेस की सत्ता में वापसी सुनिश्चित हो गई है। 

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-