Breaking News

हिमाचल हादसे से कुछ मिनट पहले डॉक्टर ने ट्वीट की थी ये आखिरी फोटो

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई, 2021)

हिमाचल में पहाड़ियों से पुल पर गिरी चट्टानों का हादसा कई पर्यटकों की असमय मौत का कारण बन गया। इन्हीं में शामिल एक डॉक्टर की मौत से कुछ मिनट पहले ट्वीट की गई एक तस्वीर को देखकर लोग अपनी दुखभरी प्रतिक्रिया देने से रोक न सके। डॉ. दीपा शर्मा का यह आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

दीपा शर्मा जयपुर की आर्युवेद डॉक्टर थीं, जो उन 9 पर्यटकों में शामिल थीं, जिनकी रविवार को एक भयानक हादसे में मौत हो गई। किन्नौर जिले में एक पुल पर पहाड़ों से गिरी चट्टानों की चपेट में उनका वाहन आ गया था।

हादसे के कुछ देर पहले दीपा ने ट्वीट कर लिखा,  “…हम भारत के उस आखिरी प्वाइंट पर खड़े हैं, जहां आम नागरिकों को जाने की आजादी है।”

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-