@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई, 2021)
टोक्यो खेलों की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा को भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगा। आईओए ने ओलंपिक पदक विजेताओं के प्रशिक्षकों के लिये पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इसके अनुसार स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के कोच को 12.5 लाख रुपये, रजत विजेता के कोच 10 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता के कोच को 7.5 लाख रुपये दिये जाएंगे।
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हमें ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने के लिये प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत करना होगा। वे दिन रात खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हैं। वे भी खिलाड़ियों की तरह कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे हैं।’
आईओए ने घोषणा की थी कि वह टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख और प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ को बोनस के रूप में 25 लाख रुपये देगा। उसने रजत पदक विजेता के लिये 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता के लिये 25 लाख रुपये की घोषणा की।