@शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई 2021)
काशीपुर । उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ से उनके रुद्रपुर आवास पर जाकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल उनके मनोनयन पर अपनी बधाई दी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ को शीघ्र काशीपुर आगमन का निमंत्रण दिया।
शिष्टमंडल ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तिलक राज बेहड़ से आशा व्यक्त की उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विशेषकर तराई में कांग्रेस पार्टी को नई मजबूती प्राप्त होगी । जिससे एक बार पुनः उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार सत्ता में वापसी करेगी। शिष्टमंडल में कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह बेदी, मनसूर अली, आनंद कुमार, पवन मनचंदा ,आदि कार्यकर्ता शामिल थे।