@शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई 2021)
चमोली । बकरीद के दिन बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ने को लेकर राज्य के तमाम हिंदू संगठनों में आक्रोश है। लेकिन चमोली एस पी यशवंत चौहान ने कहा है कि सोशल मीडिया पर मामले को लेकर भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है।
एसपी यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि कि बद्रीनाथ मंदिर से एक किलोमीटर की दूरी पर ठेकेदार नरेंद्र पंवार द्वारा पार्किंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य को मुस्लिम मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। बकरीद के दिन मुस्लिम मजदूरों द्वारा बंद कमरे में बगैर लाउडस्पीकर के और शांति के साथ कुछ ही लोगों ने नमाज पढ़ी। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग भ्रामक अफवाह फैला रहे हैं। जो गलत है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने का कोई वीडियो या फोटो नहीं है। और न ही नमाज सार्वजनिक स्थल पर पढ़ गई है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से तमाम संगठनों ने इस मामले को लेकर शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है।