Breaking News

बड़ी खबर :भारत को ओलिंपिक में मिला पहला पदक, मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया रजत

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई, 2021)

मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा भार वर्ग में भारत को रजत पदक दिलाकर करोड़ों भारतीय खेल प्रशंसकों को खुशियों की बारिश में तर कर दिया है। ये टोक्यो ओलिम्पिक में भारत का पहला पदक है।

इससे पहले युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 10 मी. एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। सौरभ चौधरी ने क्वालीफाइंग राउंड में 586 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पायदान हासिल की, जबकि एक और शूटर अभिषेक 575 प्वाइंट्स के साथ 17वें नंबर पर रहे। आखिरी राउंड में बहुत ही ज्यादा खराब प्रदर्शन उनके पिछड़ने का कारण बना। इसी कारण अभिषेक फाइनल के क्वालीफाई नहीं कर सके, लेकिन भारतीय फैंस के लिए सौरभ का फाइनल में पहुंचना उन्हें एक बड़ी उम्मीद दे गया।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-