@शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई 2021)
देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस में नये पदाधिकारियों की सूची जारी होने के बाद घमासान की भी शुरूआत हो गई है। पार्टी के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर धारचूला से विधायक हरीश धामी ने इस्तीफा देने की बात कह दी है।
विधायक हरीश धामी ने पांच अध्यक्ष बनाने पर भी आपत्ति जताई है। उधर हरीश धामी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस बारे में मनाने के लिए फोन किया लेकिन धामी अपने फैसले पर कायम हैं। बहरहाल चुनाव से पहले धामी की नाराजगी कांग्रेस को महंगी पड़ सकती है।