@शब्द दूत ब्यूरो (22 जुलाई 2021)
रूड़की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया के आज सुबह रूड़की के नारसन बार्डर पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उत्तराखंड में वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल भी उनके साथ थे।
मनीष सिसोदिया वहाँ से सीधे जीवनदीप आश्रम गये और जहाँ उन्होंने शतचंडी महायज्ञ में भाग लेकर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। सिसोदिया दोपहर दो बजे पत्रकारों से वार्ता करेंगे।
मनीष सिसोदिया का स्वागत करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमजद उस्मानी,आप नेता राजू विराटिया, प्रेम सिंह, जितेन्द्र मलिक, शाहवकार चिश्ती, मंगलौर सभासद सरफ़राज़, संजय तिवारी, डॉ. नरेंद्र और सुनील सिंघल समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।