@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई, 2021)
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक भी मरीज की मृत्यु ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई। हमने ऐसा एफिडेविट कोर्ट में दिया है। महाराष्ट्र में जितना ऑक्सीजन चाहिए था, हमने उतना ऑक्सीजन दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की बर्बादी नहीं की गई है। हमने ऑक्सीजन का सही इस्तेमाल किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र में ऑक्सीन की सप्लाई के लिए प्रोपर मैनेजमेंट किया गया, जिस वक्त 65 हजार मरीज महाराष्ट्र में आ रहे थे, उस वक्त भी सही तरीके से इंतजाम किया गया। ईश्वर की कृपा से राज्य में ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की भी मौत नहीं हुई है।