Breaking News

भाजपा का संजय राउत के बयान पर पलटवार, कहा-ये तो पाखंड की चरम सीमा है

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

संसद में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण कुमार द्वारा ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं’ का लिखित बयान देने के बाद सियासी हलचल तेज है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस बयान पर गहरी नाराजगी जताई है और कहा है कि ऐसे झूठे बयान देने पर सरकार के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। संजय राउत के इस बयान पर महाराष्ट्र बीजपी ने भी ट्वीट कर प्रहार किया है।

बीजेपी मुंबई के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि संजय राउत कितने ‘पाखंडी’ और ‘बेशर्म’ हैं। मई 2021 में ठाकरे सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें दावा किया गया था कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। केंद्र ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर ही बनाई है। शिवसेना के एमपी संजय राउत केंद्र पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं, ये तो पाखंड की चरम सीमा है।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-