Breaking News

एल ओ सी भारत पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने ईद पर एक दूसरे को मिठाई बांटी

@शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई 2021)

आज ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के अलग अलग सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई का आदान प्रदान किया।

बता दें कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। जिसे इस बार भी कायम रखा गया। आज भारत पाकिस्तान के विभिन्न बार्डर आरएसपुरा, करनाह, चकां दा बाग  पर भारतीय व पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों व जवानों ने एक दूसरे को ईद की मिठाई के साथ और बधाईयाँ दी।  इस अवसर पर संबंधित सैन्याधिकारियों ने सीमबंदी को मजबूत बनाने और सरहद पर अमन व शांति  कायम रखने में एक दूसरे के सहयोग का भी यकीन दिलाया।

Check Also

काशीपुर :समर स्टडी हॉल में अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और भाषा कौशल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2025) काशीपुर। समर स्टडी विद्यालय में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-