@शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई 2021)
आज ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के अलग अलग सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई का आदान प्रदान किया।
बता दें कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। जिसे इस बार भी कायम रखा गया। आज भारत पाकिस्तान के विभिन्न बार्डर आरएसपुरा, करनाह, चकां दा बाग पर भारतीय व पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों व जवानों ने एक दूसरे को ईद की मिठाई के साथ और बधाईयाँ दी। इस अवसर पर संबंधित सैन्याधिकारियों ने सीमबंदी को मजबूत बनाने और सरहद पर अमन व शांति कायम रखने में एक दूसरे के सहयोग का भी यकीन दिलाया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal





