@शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई 2021)
चमोली । बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ने को सोशल मीडिया पर किये जा रहे दुष्प्रचार को लेकर चमोली पुलिस ने चेतावनी दी है।
दरअसल आज ईद के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्हाट्सएप व फेसबुक पर कुछ लोगों द्वारा इस आशय की पोस्ट की जा रही है कि बद्रीनाथ धाम में मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज पढ़ी गई।
संदेश में कहा जा रहा है कि देवभूमि का इस्लामीकरण करने की साजिश की जा रही है। चमोली पुलिस ने ऐसे संदेश फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।
चमोली पुलिस ने इस बारे में एक ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है कि कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ धाम में मुस्लिमों के द्वारा नमाज पढ़ने का संदेश भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है, जो कि पूर्ण रूप से तथ्यहीन है।
जबकि सत्यता यह है कि श्री बद्रीनाथ धाम में आस्था पथ नामक संस्था की पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें कार्य कर रहे मुस्लिम मजदूरों द्वारा आज ईद के त्यौहार के अवसर पर बंद कमरे में लाउडस्पीकर का प्रयोग किये बिना, एवं मौलवी की अनुपस्थिति में तथा कोरोना गाइड लाइन व नियमों का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गयी है।
आम जनमानस से अपील है कि कृपया बिना सत्यता जाने इस प्रकार के भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित कर सांप्रदायिक भेदभाव की भावना को बढ़ावा ना दें।
वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली
WhatsApp- 9458322120,
Facebook- chamoli police,
Twitte-r @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram- chamoli_police,
YouTube- Chamoli Police
कृपया अफवाहों से बचें बिना सत्यता को जाने कोई भी खबर साझा ना करें।
चमोली पुलिस pic.twitter.com/BNExacKa6N
— chamoli police (@chamolipolice) July 21, 2021