___________________________________________ 
_________________________________________
अज्ञात वाहन से मौत की संभावना
रामनगर से नितेश जोशी
रामनगर कोतवाली के पीरूमदारा चौकी के अंतर्गत थारी गाँव मे रोड के बीचों बीच अज्ञात महिला का शव मिला है।
पीरूमदारा चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले थारी गाँव में आज सुबह 4बजकर 30 मिनट पर जिला पंचायत सदस्य सुरजीत सिंह व उनकी पत्नी को रोड के बीचों बीच एक अज्ञात महिला का शव निवस्त्र पड़ा दिखा। ,शव को अज्ञात वाहन द्वारा कुचला गया था।जिसकी सूचना सुरजीत ने पीरूमदारा चौकी को दी। ,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की।चौकी इंचार्ज कविंदर शर्मा ने बताया कि ये एक पागल महिला थी। जो कुछ दिनों से इधर घूम रही थी,और स्थानीय लोगो द्वारा भी इस महिला को सुबह 3 बजे रोड पर देखा गया था। ,कविंदर शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ये एक्सीडेंट प्रतीत हो रहा है।बाकी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal