अमित सैनी
बाजपुर। बीती रात तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में बौर नदी किनारे खैर तस्करों और वनकर्मियों में हुई मुठभेड़ में एक बीट वाचर की गोली लगने से मौत हो गई। घटना रात्रि 2 बजे के आसपास की है। वन तस्करों ने ललकारने पहुंची वन टीम पर ताबड़तोड़ कर फायरिंग कर दी। इस
गोलीकांड में एक बीट वाचर बहादुर की गोली लगने से मौके पर हो गयी मौत जबकि एक अन्य बीट वाचर महेंद्र घायल हो गया है। इस घटना से समूचे वन विभाग में मच तहलका मच गया है।
यहां बता दें कि लापरवाह महकमे के चलते अमूल्य और प्रतिबंधित खैर प्रकाष्ठ से भरे जंगल खाली हो रहे है। गौरतलब है कि ₹6000/-प्रति कुंतल का रेट है तस्करी बाजार में। तस्करी के जरिए हरियाणा, यूपी के सुदूर नगरों तक आसानी से पहुंच रहा है माल।