Breaking News

भीषण हादसा :बारातियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार, सात की मौत, खड़ी बस में मारी टक्कर

@शब्द दूत ब्यूरो (19 जुलाई 2021)

संभल । बारातियों से भरी बस का टायर पंचर होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी कि पीछे से आई एक निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सात बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बारात चंदौसी से बहजोई के छपरा ग्राम की ओर लौट रही थी। 

यह दर्दनाक घटना देर रात  मुरादाबाद आगरा हाईवे पर हुई। वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि मझावली के पास से गुजरते समय बरात की बस का टायर पंक्चर होने के बाद चालक और हेल्पर नीचे उतर कर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। अचानक तेजी से एक बस पीछे से आई और बारात की बस में जा घुसी। बस में बैठे बारातियों में कोहराम मच गया। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई। दस से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने तत्काल सभी को एंबुलेंस से बहजोई सीएचसी पहुंचाया।

दुर्घटना के मृतकों में वीरपाल (60) पुत्र ओमकार, गांव छपरा (संभल) राकेश (55) पुत्र रूम सिंह, गांव छपरा (संभल)भूरे  (40) पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा (संभल)हप्पू उर्फ राघवेंद्र (35) पुत्र राम सिंह, छपरा, छोटे सिंह (35) पुत्र राजपाल, गांव छपरा, अभय (18) पुत्र रामबाबू, गांव छपरा, विनीत (32) पुत्र नेत्रपाल सिंह, गांव छपरा, शामिल हैं। 

 

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-