सेंचुरी पेपर मिल से फैलाए जा रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण समिति बिंदुखत्ता लाल कुआं के कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। आज खड्डी मोहल्ला वार्ड नंबर 5 में सेंचुरी प्रदूषण के कारण क्षेत्र में पनप रही बीमारियों व समस्याओं पर जानकारी जुटाई। खड्डी मोहल्ला के नागरिक नारकीय जीवन जी रहे हैं। गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शुद्ध पेयजल और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जबकि शासन-प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है। जन जागरूकता अभियान में जगदीश प्रसाद गोविंद दानू कैलाश शर्मा हरीश बिस्तर कफील अहमद वार्ड नंबर 5 के सभासद रंजू देवी सुनील राजभर वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बतरा प्रकाश बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता जन जागरूकता अभियान में शामिल थे।
Check Also
आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक
🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …