@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई, 2021)
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर भी शामिल है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने सभी सात सीटों पर ईवीएम और वीवीपीएडी की जांच के संबंध में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजा है।
जिन सीटों पर उपचुनाव होने है उनमें जंगीपुर, समशेरगंज, खरधा, भवानीपुर, दीनाहाटा, शांतिपुर और गोशाबा शामिल हैं। जंगीपुर और समशेरगंज में टीएमसी और कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनाव होने से पहले निधन हो गया, वहीं खरधा और गोसाबा में, विजयी टीएमसी उम्मीदवारों की कोविड-19 के कारण चुनाव के तुरंत बाद मृत्यु हो गई।
शांतिपुर और दीनाहाटा में, भाजपा के दो सांसदों, जगन्नाथ सरकार और निसिथ प्रमाणिक ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे लोकसभा के सदस्य के रूप में बने रहना चाहते थे। प्रमाणिक को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।
भवानीपुर में, वर्तमान कृषि मंत्री, सोवंदेब चट्टोपाध्याय ने ममता को चुनाव में खड़ा करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दे दिया। पिछले चुनाव में नंदीग्राम से हारे मुख्यमंत्री की पुरानी सीट भवानीपुर है। ममता बनर्जी को इस चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भारतीय संविधान के अनुसार ममता को छह महीने के भीतर किसी भी सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचना जरूरी है, क्योंकि बंगाल में विधान परिषद की सीट नहीं है।
चट्टोपाध्याय के भवानीपुर सीट छोड़ने के बाद उनकाखरधा से टीएमसी उम्मीदवार होना तय है। अब यह स्पष्ट है कि आयोग एक या दो महीने के भीतर चुनाव कराना चाहेगा, बशर्ते राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो।