ऊधमसिंह राठौर की रिपोर्ट
नैनीताल। प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जनपद के विभिन्न स्थानों तथा तहसील मुख्यालयों पर योगा के कार्यक्रम आयोजित किये गये। मण्डल मुख्यालय नैनीताल का मुख्य कार्यक्रम फ्लैट्स मैदान में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की देखरेख मे सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त कुमायू मण्डल राजीव रौतेला थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने भी योगा के विभिन्न आसनों के साथ अभ्यास किया। योग दिवस के आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा बढचढ कर हिस्सेदारी की गईं। कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव हरवीर सिह, अपर जिलाधिकारी कैलाश सिह टोलिया, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, आर्ट आॅफ लिविंग संस्था से ज्योति मेहरा, मीनाक्षी जोशी, हिमांशु, प्रिया, रेशमा टंडन के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें गणमान्य नागरिक एवं पर्यटक मौजूद थे।