काशीपुर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकाश रेजीडेंसी रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में पतंजलि से प्रशिक्षित और प्रमाणित योग गुरु कुंदन सिंह बन्गारी के निर्देशन में मेयर श्रीमती उषा चौधरी की उपस्थिति मे लगभग 125साधकों ने एक घन्टे तक योगाभ्यास किया। प्रातः 5बजे विशिष्ट अतिथि फ्लेक्सी टफ्फ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के इकाई प्रमुख अतुल असावा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रकाश रेजीडेंसी रेजीडेंट्स वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ठरड ने मुख्य अतिथि श्रीमती उषा चौधरी, विशिष्ट अतिथि डा जगदीश चंद्रा अपर पुलिस अधीक्षक,काशीपुर और फ्लेक्सी टफ्फ के इकाई प्रमुख अतुल असावा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में श्रीमती उषा चौधरी ने आज के तनावपूर्ण जीवन में योग को अपनी जीवन शैली बनाने पर जोर दिया। डाक्टर जगदीश चंद्रा ने योग के साथ पर्यावरण संवर्धन को जोडने पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने रेजीडेंसी परिवार के मेधावी क्षात्रों को प्रमाणपत्र और परितोषिक भी वितरित किये।रेजीडेंसी परिवार के 70वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को भी इस अवसर पर दुपट्टा पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार ठरड ने किया।विशेष सहयोग देवी प्रसाद जुयाल, राज कुमार चुग, राजीव श्रीवास्तव, विकास बत्रा, प्रमोद अग्रवाल आदि का रहा। प्रकाश रेजीडेंसी के सभी निवासियों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया।