हल्द्वानी ।हल्द्वानी में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया पर अलग अंदाज में। इंदिरा नगर के लोगों ने टचिंग ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया। और कूड़े के ढेर में बैठ कर कई लोगों ने योग करके सरकारी व्यवस्था पर तंज कसा। दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी टचिंग ग्राउंड को यहाँ से शिफ्ट नहीं किया गया। स्वच्छता और उसको लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार को करारा जवाब देते हुए उनके हर दावे की धज्जियां उड़ाकर नागरिकों ने पोल खोल कर रख दी है। शुद्ध हवा और वातावरण को प्रदूषित कर रही सरकार पर ही अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े हो उठे हैं। इंदिरा नगर के वासियों का तो यहां तक आरोप है कि इस प्रदूषण की वजह से कई मौतें तक हो चुकी है। देखना है कि आज नागरिकों द्वारा किये गये इस अनोखे योग से सरकार की आंखों पर पड़ा पर्दा हटता है या नहीं या फिर सरकार अपनी उपलब्धियों के बखान तक ही सीमित रहेगी।