वेद भदोला नई दिल्ली से
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज खुलासे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की कई धमकी की बात सामने आई है। यह धमकी 500 रुपये के नोट में लिखी गई थी।
8 जून को प्रधानमंत्री केरल के गुरूवायूर मंदिर में पूजा करने के लिए गये थे। बताया जाता है कि उसी मंदिर के कार्यालय में एक लिफाफा भेजा गया। लिफाफे के अंदर रखे 500 रुपये के नोट पर मलयालम भाषा में प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी लिखी गयी है। इस धमकी के खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है और गहनता से मामले की जांच की जा रही है।